विदिशा के कोलूआ वन में अवैध कटाई:ग्रामीण बोले- तीन दिन में 60 सागौन के पेड़ काटे; वन विभाग से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
विदिशा के कोलूआ वन में अवैध कटाई:ग्रामीण बोले- तीन दिन में 60 सागौन के पेड़ काटे; वन विभाग से दोषियों पर कार्रवाई की मांग
विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के कोलूआ वन में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन दिनों में जंगल से 60 से ज्यादा सागौन के पेड़ काटे गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। विभाग की अनदेखी के कारण इन्हें खुली छूट मिली हुई है। वन विभाग से कड़ी निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग से कड़ी निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएफओ हेमंत यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच दल गठित किया है। उन्होंने कहा कि अवैध कटाई की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात के समय सुनाई देती हैं पेड़ काटने की आवाज स्थानीय किसान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनका खेत जंगल से लगा हुआ है। रात के समय खेत पर जाने पर पेड़ काटने की आवाजें सुनाई देती हैं। उनका कहना है कि यह कटाई वन विभाग की मिलीभगत से हो रही है। सागौन की लकड़ी को शमशाबाद और आसपास के क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है।
विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के कोलूआ वन में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले तीन दिनों में जंगल से 60 से ज्यादा सागौन के पेड़ काटे गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। विभाग की अनदेखी के कारण इन्हें खुली छूट मिली हुई है। वन विभाग से कड़ी निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग से कड़ी निगरानी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएफओ हेमंत यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच दल गठित किया है। उन्होंने कहा कि अवैध कटाई की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात के समय सुनाई देती हैं पेड़ काटने की आवाज स्थानीय किसान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनका खेत जंगल से लगा हुआ है। रात के समय खेत पर जाने पर पेड़ काटने की आवाजें सुनाई देती हैं। उनका कहना है कि यह कटाई वन विभाग की मिलीभगत से हो रही है। सागौन की लकड़ी को शमशाबाद और आसपास के क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है।