मुरम डालकर बच्चों के लिए स्कूल की राह आसान की:सरपंच बोले- अभी पक्की सड़क निर्माण के लिए पैसे नहीं, बारिश के बाद प्रयास करेंगे
मुरम डालकर बच्चों के लिए स्कूल की राह आसान की:सरपंच बोले- अभी पक्की सड़क निर्माण के लिए पैसे नहीं, बारिश के बाद प्रयास करेंगे
बड़वानी जिले के छोटा बड़दा गांव के बच्चों के लिए स्कूल जाने का रास्ता थोड़ा आसान हुआ है। सरपंच और सचिव ने कीचड़ भरे रास्ते पर मुरम डलवा दी है। यह गांव अंजड़ में आता है। 27 जून को भास्कर में कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंच रहे बच्चे: बड़वानी में प्राइमरी स्कूल जाने का रास्ता खराब, डीईओ बोले- सड़क बनाना हमारा काम नहीं... इस शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने बड़दा के सरपंच और सचिव को समस्या के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। दोनों ने तुरंत कीचड़ भरे रास्ते पर मुरम डलवाई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि पहले कीचड़ में चलने से कपड़े खराब होते थे। वे गिर भी जाते थे। कई साल से इस समस्या से जूझ रहे थे। मुरम डालने से अब उन्हें कुछ राहत मिली है। हालांकि, यह समाधान अस्थायी है। मामले में सरपंच और सचिव का कहना है कि फिलहाल सड़क निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नहीं है। बारिश के बाद सड़क को पक्का बनाने का प्रयास किया जाएगा।
बड़वानी जिले के छोटा बड़दा गांव के बच्चों के लिए स्कूल जाने का रास्ता थोड़ा आसान हुआ है। सरपंच और सचिव ने कीचड़ भरे रास्ते पर मुरम डलवा दी है। यह गांव अंजड़ में आता है। 27 जून को भास्कर में कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंच रहे बच्चे: बड़वानी में प्राइमरी स्कूल जाने का रास्ता खराब, डीईओ बोले- सड़क बनाना हमारा काम नहीं... इस शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने बड़दा के सरपंच और सचिव को समस्या के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। दोनों ने तुरंत कीचड़ भरे रास्ते पर मुरम डलवाई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि पहले कीचड़ में चलने से कपड़े खराब होते थे। वे गिर भी जाते थे। कई साल से इस समस्या से जूझ रहे थे। मुरम डालने से अब उन्हें कुछ राहत मिली है। हालांकि, यह समाधान अस्थायी है। मामले में सरपंच और सचिव का कहना है कि फिलहाल सड़क निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नहीं है। बारिश के बाद सड़क को पक्का बनाने का प्रयास किया जाएगा।